हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। लेकिन इसी बीच एक विधानसभा क्षेत्र में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां एक गुरु और चेला दोनों चुनाव लड़ रहे हैं वो भी अलग-अलग पार्टी से।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जहां बीजेपी से प्रेम कुमार धूमल और कांग्रेस से राजेंद्र राणा चुनावी रण में उतर रहे हैं। लेकिन, हैरानी का बात तो यह कि कांग्रेस के कैंडिडेट राजेंद्र राणा किसी जमाने में धूमल के शिषय होते थे। लेकिन, बीजेपी से बगावत कर राजेंद्र राणा ने बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
अब स्थिति ऐसी आ चुकी है कि कांग्रेस ने सुजानपुर का टिकट राजेंद्र राणा को दिया गया है, जबकि बीजेपी की और से प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से कैंडिडेट के तौर पर उतारा है। सुजानपुर जहां राजेंद्र राणा का गृह क्षेत्र हैं तो वहीं प्रेम कुमार धूमल के लिए सुजानपुर बिलकुल नया है। अब देखना ये होगा कि कांग्रेस और बीजेपी की इस लड़ाई में गुरू-चेला का भविष्य क्या होगा…?