Follow Us:

कांग्रेस की चार्जशीट में आए 55 मामलों में 25 पॉइंट फाइनल, कई मंत्री और विभाग लपेटे में

पी. चंद, शिमला |

जैसे-जैसे 27 दिसंबर का दिन नज़दीक आ रहा है कांग्रेस पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ चार्जशीट को अंतिम रूप देने में जीतोड़ मेहनत करने में जुट गई है। बैठकों का दौर लगातार जारी है। आज भी कांग्रेस कार्यालय में चार्जशीट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर सहित अन्य सदस्य हर्षवर्धन चौहान, गंगू राम मुसाफ़िर, विजयपाल सहित विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहे।  

कांग्रेस ने चार्जशीट में 25 मामलों को जगह दे दी है। राम लाल ठाकुर ने बताया कि उनके पास 55 मामले आए थे जिन पर गहनता से मंथन और कागजातों को देखकर 25 पॉइंट निकले हैं। इसके अलावा और भी डाक्यूमेंट्स प्रूफ़ के साथ यदि कुछ मिलता है तो उसको भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। कांग्रेस राज्यपाल को 27 दिसंबर को चार्जशीट सौंपेगी । उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार के खिलाफ चार्जशीट सबूतों और तथ्य के आधार पर होगी। ये पिछली चार्जशीटों की तरह नहीं होगी।

रामलाल ठाकुर ने चार्जशीट में शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति , परिवहन निगम और पर्यटन विभाग को शामिल करने के संकेत दिए हैं। 27 दिसंबर को बीजेपी सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने जा रही है तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष सरकार के खिलाफ एक साल में हुए विभागों में भ्रष्टाचार को उजागर कर राज्यपाल को सौंपने जा रहा है।