लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 72 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों के लिए 943 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी चुनाव होगा। मदतान सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा।
चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होना है उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है।