फतेहपुर: हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर में उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। शपथ पत्र में जो ब्योरा दिया गया है उसमें उनपर कुल तीन केस चल रहे हैं। इनमें से दो राजधानी शिमला में ही दर्ज हैं।
शपथ पत्र के अनुसार राजन सुशांत के पास 75 हजार रुपये नकद है, जबकि 39,63,186 रुपये की संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद, जबकि 22,29,348 रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
वहीं सुशांत के पास ढाई लाख रुपये की कीमत का 5 तोला सोना और साढ़े 7 लाख रुपये का 25 तोला सोना उनकी पत्नी के पास है। राजन सुशांत के 8 बैंकों में सेविंग अकाउंट भी हैं।