देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी रविवार को एक बार फिर से मतदान किया। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर ईमानदार उम्मीदवारों को चुनने की अपील की थी। स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता के तौर पर मशहूर नेगी को भारतीय लोकतंत्र का लीविंग लीजेंड भी कहा जाता है।
102 वर्षीय नेगी ने 2019 आम चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को वोट डाला। किन्नौर के जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल चंद ने कहा कि राज्य के जनजातीय जिले किन्नौर के एक निवासी श्याम शरण नेगी देश के पहले मतदाता हैं और वह राज्य के निर्वाचन विभाग के लिये काफी महत्वपूर्ण हैं। नेगी सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार उनका जन्म एक जुलाई, 1917 को हुआ है।