Follow Us:

इंदिरा गांधी के नारे “गरीबी हटाओ” को लेकर लोकसभा चुनावों में उतरेगी कांग्रेस

पी. चंद |

इंदिरा गांधी द्वारा दिये गए नारे "गरीबी हटाओ" को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनावों में मैदान में उतरने वाली है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो गरीबी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने पर मिनिमम इनकम गारंटी योजना लागू करने की बात कही है।

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि राहुल गांधी द्वारा लिया गया यह वादा ऐतिहासिक है। कांग्रेस की सरकार बनने पर देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। ऊना में हुए बीजेपी के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि बीजेपी की सरकार एडवरटाइजमेंट एजेंसी बन कर रह गई है।

रजनीश किमटा ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके बीजेपी के कार्यक्रम में जनता के पैसे खर्च करने काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसका विरोधी करती है और राज्यपाल को भी इसको लेकर मेमोरेंडम सौंपा जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए सड़कों पर भी उतरेंगी।