सदस्यता अभियान पर बैठक के बहाने राजधानी बुलाई गईं बीजेपी नेत्री इंदु गोस्वामी सोमवार को पीटरहॉफ शिमला में हुई पार्टी की बैठक में नहीं पहुंचीं। पीटरहॉफ में इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों से बंद कमरे में मंत्रणा की। इस बैठक में संगठन के कुछ नेताओं से नाराज चल रहे बीजेपी के विधायक रमेश धवाला भी मौजूद हुए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और संगठन महामंत्री पवन राणा भी इस बैठक में उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को एकजुट होकर सदस्यता अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए। शाम सात बजे शुरू हुई यह बैठक देर रात तक चल रही थी। पिछले दिनों प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इंदु गोस्वामी ने पार्टी के भीतर हलचल पैदा की है।
गोस्वामी संगठन के कुछ नेताओं के पालमपुर में अनावश्यक हस्तक्षेप से नाराज मानी जा रही हैं। अपनी नाराजगी पर वह भाजपा हाईकमान के नेताओं और प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं से भी चर्चा कर चुकी हैं। इसी बीच ज्वालामुखी के भाजपा विधायक रमेश धवाला भी अपने क्षेत्र में संगठन के एक बड़े नेता के हस्तक्षेप से नाराज माने जा रहे हैं।
बेशक इंदु गोस्वामी महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, उन्हें भी इस बैठक में बुलाया गया। इससे साफ है कि सीएम सदस्यता अभियान के बहाने मौजूदा कांगड़ा प्रकरण को सुलझाना चाहते हैं, मगर इंदु गोस्वामी के इस बैठक में नहीं आने से इस महिला नेत्री की नाराजगी साफ दिख रही है।