Follow Us:

भत्ते बढ़ोतरी के सवाल पर भड़के उद्योग मंत्री, बोले- कहां बढ़े हैं भत्ते

कमल कृष्ण |

एक तरफ जहां प्रदेशभर में विधायकों के भत्ते को बढ़ाने को लेकर विरोध जारी है, लोग सड़कों पर उतर रहे हैं… वहीं प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भत्तों को लेकर मीडिया को ही जिम्मेदार बता रहे हैं। भत्ते को लेकर सवाल पर मंत्री महोदय एक दम से आग बगुला हो गए और उन्होंने पत्रकार को ही सवाल कर डाला।

मीडिया के सामने मंत्री ने कहा कि कोई वेतन भत्ता नहीं बढ़ा है अगर तुम्हें(पत्रकार) पता है तो तुम बता दो कोन सा भत्ता बढ़ा है। इसका एक वीडियो भी बनाया गया जिसमें ये साफ दिख रहा है कि भत्ते बढ़ोतरी के फैसले पर मंत्री महोदय पत्रकार पर ही गुस्सा रहे हैं। यहां तक कि मंत्री इस बात से भी मुकर रहे हैं कि कोई वेतन भत्ता नहीं बढ़ा है जबकि विधानसभा में इसके 3 विधेयक पास हो चुके हैं।

वहीं, मंत्री जी को क्या बताएं कि माननीयों के बढे़ भत्ते को लेकर मीडिया नहीं बल्कि लोग हल्ला कर रहे हैं। सड़कों पर विधायकों के लिए जनता और समाज सेवी भीख मांग रहे हैं। यहां तक कि भत्ते को लेकर माननीय और मंत्री मीडिया के सवालों से बचने का प्रयास कर रहे हैं।