Follow Us:

महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ गरजी कांग्रेस, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पी. चंद |

बढ़ती महंगाई के विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।

धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शिमला डीसी कार्यालय तक प्रदेश में बढ़ती महंगाई और खराब कानून व्यवस्था के लिए रोष रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देश में बढ़ रही महंगाई के लिए भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

बीजेपी ने 4 सालों में कमरतोड़ महंगाई की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी के राज में पिछले 4 साल से महंगाई चरम पर है और इस कारण आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई को रोक पाने के लिए असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाने के सामान के दामों में भारी इजाफा करके आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है।