Follow Us:

क्या वाकई अपनी उपलब्धियां नहीं गिना पा रहे CM?

जसबीर कुमार |

प्रदेश में उपचुनाव का दौर चल रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों के नाम पर जनता से वोट मांग रही है। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या सच में प्रदेश में विकास हुआ है? अगर हां तो क्यों सीएम जयराम ठाकुर विपक्ष के विकास को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब नहीं दे रहे। विपक्ष बार-बार सरकार को विकास के नाम पर सरकार को घेरते हुए 4 साल में किए गए विकास कार्यों पर श्वेत पत्र जारी करने की बात कर रहा है। लेकिन सरकार बार-बार इस मुद्दे पर बात करने से भाग रही है।

मंगलवार को एक बार फिर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर में सीएम जयराम ठाकुर पर विकास के मुद्दों पर बात न करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंडी क्षेत्र में 4 साल में की गई चार उपलब्धियां नहीं बता पाए हैं। भाजपा द्वारा हवाई पट्टी बनाने का दावा किया जा रहा है लेकिन अभी तक उसपर भी काम नहीं कर पाए।

मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जो काम मुख्यमंत्री जयराम कर सकते हैं वह कोई नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने हर चीज में महंगाई कर दी है। मुख्यमंत्री उपचुनावों में ही हांफने और लड़खड़ाने लगे हैं तो 2022 में क्या होगा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को अपने में अंहकार आ गया है लेकिन वह भूल गए हैं कि वे ऐसे ही सीएम बन गए हैं। क्योंकि चुनाव से पहले वे सीएम का चेहरा जयराम नहीं बल्कि धूमल थे। धूमल के चुनाव हार जाने पर ही उन्हें सीएम बनाया गया है।