जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक साढ़े 3 घंटे भी जारी है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि सरकार ने बैठक में 200 एमबीबीएस के पद भरने पर मंजूरी दी है। इसके साथ ही 714 नर्सों के पद भरने का भी फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी के चलते लिया है।
वहीं, जनमंच को लेकर कैबिनेट बैठक से पहले प्रजेंटेशन भी दी गई। साथ ही चीनी पर 5 रूपये कम होने की बात भी सामने आ रही है।