Follow Us:

जयराम कैबिनेट की बैठक कल, PM मोदी के दौरे और अंतरराज्यीय बसों को चलाने पर हो सकती है चर्चा

पी. चंद शिमला |

कल सुबह 11:00 बजे से प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। लंबे अरसे बाद इस बार कैबिनेट की बैठक सचिवालय में ही आयोजित की जाएगी। इससे पहले सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के चलते यह बैठक राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में आयोजित की जा रही थी।  

कैबिनेट की बैठक में मुख्य एजेंडा प्रधानमंत्री के मनाली दौरे को लेकर है। 3 सिंतबर को पीएम अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करने मनाली पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर लंबी चर्चा के बाद खाका तैयार किया जाएगा क्योंकि इस दौरान पीएम की जनसभा का भी कार्यक्रम है।

बैठक में इंटर स्टेट बसों को चलाने पर भी चर्चा की उम्मीद है लेकिन परिवहन मंत्री इस कैबिनेट की बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे। क्योंकि विक्रम ठाकुर क्वारंटाइन चल रहे हैं। इसके अलावा मंदिरों को लेकर भी सरकार नई गाइडलाइंस पर चर्चा कर सकती है। उधर, वन मंत्री राकेश पठानिया भी क्वारंटाइन चल रहे हैं। ऐसे में उनके भी कैबिनेट में पहुंचने की कम ही उम्मीद है।