Follow Us:

जल संकट पर जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, कौल डैम से बुझेगी शिमला की प्यास!

पी. चंद |

शिमला जल संकट पर जयराम कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया। सरकार ने राजधानी में पानी की समस्या को देखते हुए कैबिनेट में वर्ल्ड बैंक पोषित योजना स्वीकृत की है, जिसके तहत कौल डैम से पानी लाया जाएगा। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होगा और लोगों को हमेशा के लिए इस किल्लत से निज़ात मिल सकेगी।

कैबिनेट में हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू होगा, इसकी काउंसलिंग नेर चौक में शुरू करने का प्लान बनाया गया है। साथ ही कैबिनेट ने कृषि विभाग में कृषि प्रसार अधिकारियों के 75 पद और कनिस्ट सहायकों के 40 पद भरने को कहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में मंडल दफ्तर खोलने की स्वीकृति दी गई है।

कैबिनेट के फैसले…

  • मनरेगा की काम 120 दिन करने पर मंजूरी
  • कांगड़ा के रक्कड में खुलेगा बी. फार्मेसी कॉलेज, साथ ही पोस्टें भी भरी जाएंगी
  • कांगड़ा के नगनपट में खुलेगा प्राइमरी हेल्थ सेंटर