Follow Us:

तारकोल बिछाने पर उद्धघाटन करने वाली पहली सरकार बनी जयराम सरकार: GS बाली

पी.चंद, शिमला |

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार पर निशाना साधा है। जीएस बाली ने कहा कि अगले चुनाव के लिए प्रपंच तैयार होना शुरू हो चुका है। 3 साल बीत गए लेकिन अब जानबूझ कर तेजी जनता को गुमराह करने के लिए दिखाई जा रही है। जब पहले ही 69 हाइवे की घोषणा हो चुकी है और यहां तक की उनके शिलान्यास किये जा रहे हैं तो अब हाइवे की कौन सी सूचियां भेजी जा रही हैं? अगर ये सूचियां 69 हाइवेज़ में हैं तो 4 साल पहले जो घोषणाएं की थी औऱ शिलान्यास किये हैं वे सब क्या है…??

पूर्व मंत्री ने कहा कि क्या वो धरातल नहीं सिर्फ़ चुनाव का हवा हवाई वादा था। जयराम सरकार से नया तो क्या बनेगा, लेकिन जो पहले से बनी सड़कों पर तारकोल डलता है उसे ही विकास समझकर उद्घाटन किये जा रहे हैं। जहां शिलान्यास हुए सालों बीत गए, वहां भूमिपूजन के नाम से सरकारी पैसे की बर्बादी से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी औऱ महंगाई बढ़ रही है और सरकार अपने कामों में व्यस्त है। प्रदेश की जनता को इस बारे में सोचना चाहिए…??