दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। शनिवार और रविवार को इस बैठक में आगामी राज्यों के चुनाव और मिशन-2109 की रणनीतियों पर भी चर्चा होनी है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यकारिणी में शिरकत करने पहुंचे हैं। इससे पहले जयराम ठाकुर बता चुके हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हिमाचल में संगठन सक्रिय है और फिर से 2014 के आंकड़े दोहराने की कोशिश जारी है।
कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य बड़े नेता मौजूद हैं।
इससे पहले शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आयोजित इस बैठक में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के बाद जो हालात बने हैं, उस पर चर्चा की जाएगी।