Follow Us:

जयराम ने मांगी BBMB में हिस्सेदारी, उठाया भाखड़ा-पौंग डैम विस्थापितों का मुद्दा

पी. चंद |

शिमला में राष्ट्रीय ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल के लिए स्पेशल ग्रांट की मांग की है। उन्होंने सम्मेलन में केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के समक्ष बीएमबी में हिस्सेदारी का मुद्दा भी उठाया। सीएम ने इस मौके पर भाखड़ा व पौंग डैम विस्थापितों का का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा कि भाखड़ा व पौंग डैम विस्थापितों ने अपनी जमीनें दी लेकिन उन्हें उनका हक आज तक नहीं मिल पाया हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 27 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है और इस समय हिमाचल 10 हजार मेगावाट का ही दोहन कर रहा है।

 ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में कई राज्यों के मंत्री नहीं पहुंच पाए, इसमें करीब 8 राज्यों के मंत्री ही मौजूद रहे।