हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र की आहट सुनाई देने लगी है। जयराम सरकार का पहला मानसून सत्र अगस्त माह में प्रस्तावित है, जिसपर अंतिम मुहर 9 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में लगने वाली है। जयराम सरकार के कैबिनेट की इस महीने की पहली बैठक 9 जुलाई को होने जा रही है। बैठक में अगले महीने होने वाले मानसून सत्र की तारीखों पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है।
आमतौर पर हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र लगभग पांच दिन का रहता है लेकिन इस बार संभावना है कि मानसून सत्र ज्यादा दिन का हो सकता है. क्योंकि बजट सत्र में भी कम बैठके आयोजित की गई थी इसके अलावा बैठक में सरकार नौकरियों का पिटारा भी खोल सकती है. टीसीपी से जुड़े मुददे भी कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं. सीएम की घोषणाओं को भी मंजूरी मिल सकती है.
आज शाम तक कैबिनेट बैठक का एजेंडा तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कैबिनेट में चीनी के दाम पांच रूपये घटाने पर भी फैसला लिया जा सकता है. हालांकि पिछली कैबिनेट बैठक में इस विषय पर चर्चा जरूर हुई लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था।