Follow Us:

एम्स का काम शुरू करवाकर जनता को ठग रही जयराम सरकार: कांग्रेस

सुनील ठाकुर |

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी सरकार प्रदेश की भोली भाली जनता को विकास के नाम पर गुमराह कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा घोषित 70 एनएच के लिए स्वीकृत साठ हजार करोड़ का बजट महज एक छलावा साबित होगा। ये बात नैनादेवी से विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

विधायक ने कहा कि न तो अभी तक डीपीआर बन पाई और ही जमीन का सही तरीके से आकलन किया जा सका है। बिलासपुर जिला में भी कुछ एक घोषित किए गए एनएच मापदंडों पर खरा नहीं उतर रहे। यही नहीं, कोठीपुरा में प्रस्तावित नॉर्थ जोन सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स पर भी सियासत की जा रही है। चारदिवारी का काम शुरू करवाकर चुनाव में फायदा उठाने की जुगत भिड़ाई गई है, जबकि एम्स निर्माण के लिए सात आठ साल लग जाएंगे।