Follow Us:

PM मोदी की रैली होगी ऐतिहासिक, खुद करूंगा तैयारी: नड्डा

समाचार फर्स्ट |

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 1947 के बाद भाखड़ा विस्थापितों के लिए एम्स अस्पताल एक बड़ा उपहार है। 3 अक्तूबर को पीएम मोदी खुद इसका शिलान्यास करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन यहां पर होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। ऐसी रैली जो न तो पहले कभी हुई है और न ही आगे होगी। इस रैली की तैयारी के लिए वह खुद तीन अक्तूबर तक बिलासपुर में ही रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

एम्स को लेकर बीजेपी में कोई खींचतान नहीं

बिलासपुर में एम्स के खुलने को लेकर बीजेपी में खींचतान की खबरें आ रही थीं। इस पर विराम लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स को लेकर बीजेपी में कोई विवाद नहीं है। शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, रामस्वरूप शर्मा, अनुराग ठाकुर और वीरेंद्र कश्यप सहित सभी ने एम्स को बिलासपुर में खोलने का मार्ग प्रशस्त किया है। इसके लिए वह सभी के आभारी हैं।

हमीरपुर से रैली में पहुंचेंगे 50 हजार लोग: सोहारू

3 अक्तूबर को होने वाली रैली को लेकर प्रदेश सचिव विजय सोहारू ने कहा कि पार्टी रैली की तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर हमीरपुर में काफी जोश देखा जा रहा है और इस बात से यह तो साफ है कि अकेले हमीरपुर से ही 50 हजार लोग रैली में पहुंचेंगे। हर मंडल से 2500 लोगों और कार्यकर्ताओं को रैली में लेकर जाने का टारगेट रखा गया है।