केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार यानी 20 अक्तूबर को किशोरी लाल सागर के नामांकन पत्र भरने के मौके पर आनी पहुंचे। जेपी नड्डा ने इस मौके पर आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की हालत आज उस धक्का स्टार्ट गाड़ी की तरह है, जिसमें न तो तेल है और न बैटरी। अगर इसे स्टार्ट करना हो तो धक्का लगाना पड़ता है।
नड्डा ने आनी में कहा कि बीजेपी विकास में विश्वास रखती है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में आनी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता देविंद्र नेगी अपने समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल हो गए। देविंद्र नेगी के साथ-साथ बीजेपी ज्वाइन करने वालों में आनी और निरमंड ब्लाक के कई कांग्रेस नेता शामिल थे।
देविंद्र नेगी पोषणा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वे निरमंड पंचायत समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, लेकिन पार्टी में उपेक्षा से वे नाराज थे। नतीजतन उन्होंने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया और आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।
बीजेपी में शामिल होने वालों में बाहवा पंचायत प्रधान राम चंद जोशी, पड़ेही पंचायत से लालचंद ठाकुर के अलावा पूर्व प्रधान प्रवीण कायथ (गड़ेज पंचायत), पुणे राम (तुनण पंचायत), टीकम राम (बाड़ी पंचायत), पूर्व बीडीसी सदस्य नित्थर अजीत नेगी, चमन नेगी (निशानी-त्वार) समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर आनी से बीजेपी उम्मीदवार किशोरी लाल समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।