Follow Us:

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ने की पालमपुर मंडल के साथ बैठक, पिछली बातों को भूल अगली रणनीति पर हुई चर्चा!

नवनीत बत्ता |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने 3 दिन के कांगड़ा जिला के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने पालमपुर मंडल की बैठक भी ली। पालमपुर मंडल इसलिए पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहता है क्योंकि यहां पर इंदु गोस्वामी को बीजेपी ने टिकट दिया था और वह अपना चुनाव हार गई। लेकिन उसके बाद उनका स्थानीय नेताओं के साथ हमेशा 36 का आंकड़ा रहा। जिनमें बात चाहे हम शांता कुमार की करें या स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार की। और इसी लड़ाई के चलते इंदु गोस्वामी ने अपना इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री की आज की बैठक इसी तरह के विषयों को लेकर थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछली बातों को भूल कर अगली रणनीति पर काम करने की चर्चा हुई। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में स्पष्ट तौर पर पार्टी में साथ मिल बैठकर काम करने के आदेश जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को दिए। इस मंडल की बैठक से राजनीतिक कद का एहसास भी पालमपुर की जनता को इंदु गोस्वामी ने करवा दिया है ।

अब यह कहा जा सकता है कि जिस तरह से पिछले दिनों शांता कुमार भी हिंदू गोस्वामी के साथ है कार्यक्रम को में मंच को साझा करने निकले थे। उसी तरह जयराम ठाकुर के कांगड़ा जिले के प्रवास के पहले ही दिन पालमपुर मंडल की बैठक को लेकर एक तरह से संदेश देने का प्रयास बीजेपी कर रही है कि जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में डैमेज कंट्रोल के लिए एक दौरा करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने आज पालमपुर से कर दी है।