कोरोना महामारी के चलते जहां सभी रजानीतिक कार्यक्रमों पर रोक है वहीं, शोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने के लिए हर नेता प्रयास कर रहा है। इस फेरिस्त में प्रदेश में सबसे आगे पूर्व मंत्री जीएस बाली का नाम है जो लगातार शोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से संवाद कर रहे है। बेरोजगारी के मुद्दे और युवाओं के अधिकार की लड़ाई की बात को रखते हुए युवाओं के साथ संवाद में पूर्व मंत्री ने ये भी एलान किया है कि कांग्रेस सरकार में 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। ऐसे में इस लड़ाई में युवा भी खूब साथ देते नजर आ रहे हैं।
युवाओं की मांग पर पूर्व मंत्री जीएस बाली एक बार फिर 16 अगस्त को शाम 6 से 7.30 बजे तक अपने शोशल मीडिया पेज पर युवाओं से संवाद करेंगे। यह जानकारी पूर्व मंत्री जीएस बाली ने अपने शोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वे 16 अगस्त को अपनी फेसबुक के माध्यम से लाइव होंगे। ऐसे में युवा उनके साथ संवाद कर सकते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में भी उन्हें अवगत करवा सकते हैं। बाली ने कहा कि इस बार कांग्रेस के मेनिफेस्टो में यह मुद्दा जरूर रखेंगे ओर 2 लाख युवाओं को रोजगार देना मेरा लक्ष्य है ।