लाहौल स्पीति के उदयपुर में प्रचार के लिए पहुंचे मंडी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर ने लोगों से समर्थन की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने मां मृकुला देवी और भगवान त्रिलोकीनाथ से जीत का आशीर्वाद मांगा। खुशाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि लाहौल के लोगों के साथ तो मेरा मेरा जीने-मरने का रिश्ता है। अटल टनल के निर्माण के वक्त वह लंबे समय तक लाहौल में रहे हैं। इसके अलावा सेना में सेवा देते हुए भी उनका जीवन जनजातीय क्षेत्रों में गुजरा है, इसलिए वो इस क्षेत्र की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति के लिए विंटर टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, बहुत से काम हो रहे हैं। इसके लिए एक खाका तैयार कर केंद्र में रखेंगे। लाहौल स्पीति के विकास के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए मुझे आपके वोटों की जरूरत है। इसलिए आपके बीच में आपका स्नेह, आपका प्यार मांगने आया हूं। साल 1948 का जिक्र करते हुए ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि जब कबाइलियों ने कश्मीर और लद्दाख में हमला किया था तो उस युद्ध में लाहौल के लोगों की भूमिका भी अहम रही है। उन वीरों को सेवियर्स ऑफ लद्दाख माना जाता है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने कई वीर सैनिकों का नाम भी मंच से लिया