Follow Us:

कपूर का कांग्रेस पर हमला, बोले- एक खानदान की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस

अजीत वर्मा |

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांगड़ा चंबा के प्रत्याशी किशन कपूर ने अपना चुनाव प्रचार जोरों शोरों से शुरू कर दिया है। कपूर अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाकर जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को उन्होंने कांगड़ा के जयसिंहपुर में महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर उन्के साथ स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, शांता कुमार और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान कपूर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का पहले नारा था कोंग्रेस लाओ गरीबी हटाओ , तो कभी बेरोजगारी भत्ता देने की बात की गई लेकिन वायदों को कभी पूरा नही किया गया । उनके घोषणा पत्र को भी उन्होंने देशद्रोहियों का घोषणापत्र बताया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक खानदान की पार्टी बनकर रह गई है।

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र पर लिखा है कि हम निभायेंगे लेकिन मैं उनको बताना चाहता हूं कि हमने निभाया है, निभा रहे हैं, और आगे भी अच्छे से निभायेंगे । हिमाचल के हर घर में पानी पहुंचाकर , हर गांव को सड़क से जोड़कर गरीबों के लिए अंतोदय योजना शुरु करके निभाया है और निभा रहे हैं । शांता कुमार ने उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने गांव में घर घर जाकर मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों को पहुंचायें और कांगड़ा चंबा प्रत्याशी किशन कपूर के पक्ष में वोट दिलवाएं।