लोकसभा चुनाव को 8 महीने का समय बीत चुका है। लोकसभा का चुनाव जीतकर किशन कपूर अब सांसद बनकर दिल्ली जा चुके हैं। बाबजूद इसके अभी तक उनके सरकारी बंगले को जाने वाली सड़क से उनकी नेम प्लेट नहीं हटाई गई है। अभी भी किशन कपूर का नाम और पदनाम इस प्लेट में लिखा हुआ है। विभाग ने आज तक इस नाम को हटाने की जहमत नहीं उठाई।
उधर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बिना पदनाम के ही चल रहे हैं। उनके बंगले की ओर जाने वाली सड़क में जो नेम प्लेट लगी है इसमें सुरेश भारद्वाज का नाम तो सबसे ऊपर लिखा गया है लेकिन उनके नाम के नीचे पदनाम नहीं लिखा गया है। बाकी सभी मंत्रियों के नाम के नीचे उनके विभाग लिखे हुए हैं। यानी कि शिक्षा, संसदीय कार्य व कानून मंत्री का पदनाम प्लेट से गायब है।