Follow Us:

…तो कृपाल परमार की नाराजगी हो गई खत्म! फतेहपुर की जनता से की ये अपील

डेस्क |

हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी की हार से साफ है कि पार्टी के अंदर की अंतर्कलह का नुकसान बीजेपी को झेलना पड़ा है. बीजेपी को जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर में अपने लोगों को विरोध भारी पड़ गया. जहां एक ओर जुब्बल कोटखाई में चेतन बरागटा ने बगावत की और फतेहपुर में टिकट कटने के बाद से कृपाल परमार नाराज हो गए. नतीजा ये रहा कि बीजेपी को चारों सीटें गंवानी पड़ गईं.

अब कृपाल परमार की नाराजगी दूर होती दिख रही है. कृपाल परमार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फतेहपुर की जनता से अपील की है. उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है ‘फतेहपुर की जनता का सेवक’. उन्होंने आगे लिखा कि ‘मुझे निकाल कर पछता रहे होंगे आप, यही सोच कर मैं वापिस आ गया हूं’.

 

कृपाल परमार की इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. तो क्या कृपाल परमार की नाराजगी बीजेपी पार्टी से दूर हो गई है? क्या कृपाल परमार अब 2022 के लिए बैटिंग करेंगे या फिर 2024 की तैयारी करेंगे? ये बड़ा सवाल है.