Follow Us:

कृपाल परमार की आंख-मिचौली जारी!, जेपी नड्डा के फोन के बाद बैठक में पहुंचे

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का आज आखिरी दिन है। आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअली इस बैठक से जुड़ चुके हैं और प्रदेश के नेताओं को संबोधित कर रहे हैं। नड्डा के वर्चुअल भाषण से पहले एक बड़ी बात हुई है। जेपी नड्डा के दखल के बाद पिछले दिनों पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके कृपाल परमार को बैठक में बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि देर रात जेपी नड्डा की पहले कृपाल परमार से बात हुई और इसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कृपाल परमार को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। इसके बाद वे बैठक में शामिल होने के लिए शिमला पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि नड्डा के दखल के बाद पार्टी से नाराज नेताओं को साधने और उनका बात सुनने की पहल की गई है।

जाहिर है नड्डा के वर्चुअल भाषण से बीजेपी की भविष्य की सियासत के संकेत भी मिल सकते हैं। सरकार और संगठन के मौजूदा ढांचे में बदलाव की चर्चा जरूर हो रही है जिसमें कुछ हद तक आज मुहर भी लग सकती है।।