उपचुनाव में हर रोज सियासी ऊंट अपनी करवटें बदल रहा है. अब खबर है कि फतेहपुर से कृपाल परमार का टिकट कटने के बाद पार्टी के नेता हलकान में हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परमार को मनाने में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक फतेहपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने साथ कृपाल परमार को जुब्बल कोटखाई साथ ले गए हैं. परमार सीएम के साथ उनके हेलीकॉप्टर में बैठकर जुब्बल कोटखाई के लिए रवाना हुए. सूत्रों की माने तो दोनों के बीच कोई बड़ी डील हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक कृपाल परमार का टिकट कटने के बाद पार्टी का नेतृत्व बगावती सुर को लेकर आशंकित है. ऐसे में कृपाल की बगावत को टालने के लिए उन्हें कोई अच्छा ऑफर दिया जा सकता है. फतहेपुर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बलदेव ठाकुर के नामांकन में पहुंचे थे. लेकिन, इस दौरान वह राजनीतिक समायोजन की स्थिति बनाते दिखाई दिए.
जैसे ही सीएम कृपाल परमार को लेकर जुब्बल कोटखाई निकले इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, जुब्बल कोटखाई में भी बगावत प्रचंड हो चुका है. यहां से चेतन बराग्टा ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, गौर करने वाली बात ये रही कि चेतन के नामांकन में भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. जबकि, बीजेपी की उम्मीदवार नीलम सरैइक के साथ 5 से 6 लोग ही नामांकन करने पहुंचे.
बताया जा रहा है कि बीजेपी की कोशिश तय वक्त से पहले तमाम बगावती सुरों को न्यूट्रलाइज करने का है. ऐसे में मुख्यमंत्री भी बड़े ही सॉफ्ट हैंडेडली स्थिति को डील कर रहे हैं.