Follow Us:

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन हमीरपुर से पांच और कांगड़ा से 2 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

कमल नाग |

हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र डा. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन फॉरवर्ड ब्लाक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में   तुलसी राम शर्मा, सुपुत्र भगत राम , गांव भल्थ डाकघर हरसौर तहसील बड़सर जिला हमीरपुर  ने जबकि  प्रवीण ठाकुर , सुपुत्र रण सिंह , गांव भगोल, डाकघर पटलांदर तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपने-2 नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसी प्रकार राधा कृष्ण सुपुत्र चूड़ू राम , गावं दयूलड़ू , डाकघर बनखंडी, तहसील हरिपुर जिला कांगड़ा से  आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कृष्ण कुमार , पुत्र सुरेश कुमार शर्मा, गांव टकारला तहसील अम्ब, जिला ऊना से, तथा विकास कुमार सुपुत्र प्रेम लाल , गांव गलासी, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर  ने सत्य बहुमत पार्टी से उम्मीदवार क रूप में अपना-2 नामांकन पत्र भरा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार नामाकंन पत्र भर चुके हैं।  उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 2 मई नाम वापिस लेने का अंतिम दिन होगा।

कांगड़ा में दो प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर पवन कुमार काजल ग्राम साहौरा तहसील कांगड़ा तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रताप सिंह ग्राम बरनियाल, डाकघर खेरियां तहसील नुरपुर शामिल हैं।