हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का ऐलान आज हो सकता है। शिमला में चुने हुए कांग्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पार्टी ऑब्जर्वर इसकी घोषणा कर सकते हैं। पार्टी प्रभारी सुशील कुमार शिंदे चंडीगढ़ होते हुए शिमला सड़क मार्ग से पहुंचेंगे।
उधर, सीएलपी की रेस में शामिल सुक्खू अभी दिल्ली में हैं। उनकी फ्लाइट लेट होने से उनके भी आगमन में देरी हो सकती है। हालांकि, जिस तरह कि खबरें भीतरखाते से आ रही हैं, उसके मुताबिक सीएलपी की रेस में वह पिछड़ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सीएलपी की रेस में वीरभद्र सिंह भी अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं। अगर वह खुद सीएलपी नहीं बनते हैं तो उनके ही गुट का कोई दूसरा शख्स इसका ताज पहन सकता है।