Follow Us:

नेता प्रतिपक्ष कर रहे अनाप-शनाप बयानबीजी, उन्हें लोगों की सुरक्षा से नहीं कोई सरोकार: शिक्षा मंत्री

|

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस कोरोना को लेकर शुरू से राजनीति कर रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अनिहोत्री अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें लोगों की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस के नेता एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं और समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोर कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। वे केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उनके लिए लोगों की जान की सुरक्षा की बजाय राजनीति ही महत्वपूर्ण है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसहभागिता के साथ कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति की निगरानी रख रहे हैं। इस समय राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से लोगों की जान बचाना है और प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का विपक्ष को स्वागत करना चाहिए। कोरोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने बीते दिनों में सख्त निर्णय लिए हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर में कोरोना के मामलों में अचानक हुई वृद्धि को देखते हुए 15 दिसंबर तक मंत्रियों और विधायकों के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है। केवल वर्चुअल कार्यक्रमों को ही अनुमति प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कंटेनमेंट जोन में सख्त कदम उठाए हैं। शादी, मुंडन, जन्मदिन सहित तमाम सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एसडीएम से परमिट लेना जरूरी किया है। इन समारोहों में 50 से अधिक लोगों को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना को आगे फैलने से रोकने के लिए संक्रमित व्यक्तियों की प्रारंभिक चरणों में पहचान के लिए रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।