<p>हिमाचल में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से जहां पूरी पार्टी गद-गद है, वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की हार से पार्टी का एक धड़ा मायूस भी है। हिमाचल का चुनाव प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में लड़ा गया था। कप्तान के तौर पर प्रेम कुमार धूमल की टीम ने जीत तो हासिल की, लेकिन वो खुद इस मैच में अपने शिष्य की सियासी गेंदबाजी से क्लीन बोल्ड हो गए। जिस कारण वो मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल नहीं कर पाए।</p>
<p>पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके नेतृ्त्व में मिली जीत के लिए उन्हें तोहफा देने का मन बनाया है। पांवटा साहिब से नवनिर्वाचित विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेम कुमार धूमल को पांवटा साहिब से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है। सुखराम पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार है। धूमल के लिए सुखराम त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको को बता दें कि प्रेम कुमार धूमल और सुखराम के बीच बहुत नजदीकियां है,और इन्हीं नजदीकियों के कारण वो धूमल के लिए त्याग करने के लिए तैयार हैं ।</p>
<p>वहीं सुखराम के इस त्याग के पीछे की राजनीति को भी समझा जा सकता कि अगर मुख्यमंत्री बदलता है, तो भविष्य में काफी बदलाव सामने आ सकते है। जिसमें धूमल के नजदीक लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। धूमल को सीएम बनाने के लिए इस से पहले भी कुटलैहड़ से नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र कंवर ने धूमल के लिए विधायक पद से त्याग पत्र देने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि अगर प्रेम कुमार धूमल कुटलैहड़ से चुनाव लड़ना चाहें तो विधायक पद से इस्तिफा देने को तैयार हैं।</p>
<p>राजनीति संभावनाओं से भरा हुआ एक ऐसा खेल है ,जहां राजा कब प्यादा बन जाए और एक मामूली सिपाही कब शिखर पर बैठ जाए कहा नहीं जा सकता। राजनीति के जानकार इसे शतरंज का वो खेल मानते आए हैं जहां हर मोहरा अपनी ताकत दिखाने का मादा रखता है और अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हाईकमान इन प्यादों की बलि से हारे हुए राजे को सिहांसन पर बिठाने के लिए त्यार है।</p>
<p> </p>
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…