होली के त्योहार में उड़ते अबीर-गुलाल के बीच चुनाव सरगर्मियां कम नहीं हुई । भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि बीजेपी ने 184 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगे । राजनाथ सिंह लखनऊ से , नागपुर से नीतिन गडकरी चुनावी मैदान में होंगे । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने अमेठी से स्मृति इरानी को उतारा है ।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा का चुनान गांधी नगर से लड़ेगे ।
इस लिस्ट को देखकर ये कहा जा सकता है कि बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा दिखाया है । इसके अलावा इस लिस्ट की खास बात ये भी रही कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चुनावी राजनीति पर विराम लग गया । इस सूचि में न ही लाल कृष्ण आडवाणी का नाम है और न ही मुरली मनोहर जोशी का । अगर ये चुनाव लड़ते तो तय था कि पहली सूचि में इन दिग्गजों का नाम जरुर होता । लाल कृष्ण आडवाणी की सीट से इस बार अमित शाह मैदान में होंगे ।
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देंगी। वह पिछली बार भी यहां से लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं। गाजियाबाद और नोएडा से मौजूदा सांसद क्रमश: जनरल वी. के. सिंह और डॉक्टर महेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे। अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी इस बार भी मथुरा से चुनाव लड़ेंगी। मुजफ्फरनगर से संजीव बाल्यान बीजेपी उम्मीदवार होंगे, जिनके सामने महागठबंधन से आरएलडी चीफ अजित सिंह मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल ईस्ट से और जितेंद्र सिंह ऊधमपुर से चुनाव लड़ेंगे।
यूपी में इन सीटों के उम्मीदवार घोषित
सहारनपुर- राघव लखनपाल
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
बिजनौर- कंवर भारतेंदु सिंह
मुरादाबाद- कंवर सर्वेश कुमार
संभल- परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
बागपत- सत्यपाल सिंह
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्धनगर- डॉक्टर महेश शर्मा
अलीगढ़- सतीश गौतम
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
फतेहपुर सिकरी- राजकुमार चहर
एटा- राजवीर सिंह
बदायूं- संघमित्रा मौर्य
अनुला- धर्मेंद्र कुमार
बरेली- संतोष गंगवार
शाहजहांपुर- अरुण सागर
खीरी- अजय कुमार मिश्र
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जय प्रकाश रावत
मिसरिख- अशोक रावत
उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
लखनऊ- राजनाथ सिंह
अमेठी- स्मृति इरानी
उत्तराखंड से प्रमुख उम्मीदवार
टिहरी गढ़वाल- माया राजलक्ष्मी
नैनीताल- अजय भट्ट
हरिद्वार- आर. पी. निषाद
अल्मोड़ा- अजय टम्टा