मंडी मंच से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप ने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए जीत की हुंकार भरी। रामस्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्रा बैंक योजना भी छोटे और मझोले कारोबारियों खासकर महिलाओं को आर्थिक मदद देकर उनके व्यापार में सहयोग करने के लिए शुरू की है। पेड मैटरनिटी लीव को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया ताकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें और आर्थिक बोझ भी न पड़े।
मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को दकियानूसी प्रथा, तीन तलाक से आजादी दिलाई और उन्हें सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया। इसके साथ ही रामस्वरूप ने एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया और सरकार की योजनाएं, नीतियां समर्थकों के बीच रख़ी।
मंडी से प्रत्याशी रामस्वरूप ने अपने कार्यकाल को लेकर मंच से कोई बात नहीं की… जिससे विपक्ष के आरोप सही जान पड़ते हैं कि वे सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, उन्होंने 5 साल में कोई काम नहीं किया…!!!