पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर के सरोल, सुजानपुर वार्ड नंबर 6, जोल, चमयोला ,कुनाणा और कोट में जनसभाएं की। इस दौरान धूमल ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से भारत का मान-सम्मान पूरे विश्व पटल में बढ़ा है। आज पूरा विश्व भारत के आगे नतमस्तक होकर खड़ा है तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की विदेश कूटनीतियों की वजह से और वहीं कांग्रेस पार्टी झूठ की राजनीति का सहारा लेकर चुनावों में उतरी है। कांग्रेस भली-भांति जानती है कि वह बीजेपी सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेर नहीं पाई है।
धूमल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला चुनाव होगा जिसमें महंगाई और घोटाला मुद्दा नहीं बन पाया है। आज बीजेपी सरकार में महंगाई दर अपनी निम्न स्तर से भी नीचे है। आज से 5 साल पहले कांग्रेस कार्यकाल में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर होती थी। कांग्रेस सरकार में जो दाले 110- 200 हुआ करती थी वह आज 60 – 90 में बिक रही हैं। कांग्रेस कार्यकाल में हमेशा अखबारों और जनता के मुख की सुर्खियों में रहने वाला शब्द "भ्रष्टाचार घोटाला" ही रहा है। कांग्रेस ने सिर्फ देश को भ्रष्टाचार से लिप्त घोटाले ही दिए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को समझना होगा कि ये आज का भारत है और यह बदलता हुआ भारत है जो अब नहीं रुकने वाला है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय और रोजगार के हर क्षेत्र को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। भारत के जनमानस का एक सपना हुआ करता था कि उसका भी इलाज अपने ही देश में विदेशों की तरह फ्री में हो सके वह सपना भी मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत सच साबित करके दिखा दिया है।