Follow Us:

कांग्रेस को निजी शत्रु मानते हैं पीएम मोदी: आनंद शर्मा

पी. चंद, शिमला |

शिमला में राज्य सभा के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि देश मे तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। दो चरणों मे कांग्रेस बढ़त की ओर है जबकि बीजेपी का ग्राफ लगातार गिर रहा है। जिसका पता पीएम मोदी के भाषणों में में उनकी बौखलाहट से चल रहा है। आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस को निज़ी शत्रु मानते हैं। शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी अपने पद की गरिमा को नहीं समझते हैं इसलिए  गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी ने जो वादे किए उनके ऊपर केन्द्र खरा नहीं उतर पाए हैं। अच्छे दिन का वायदा बुरे दिनों में बदल गया। केन्द्र के दो फैसलों नोटबन्दी और जीएसटी के थोपने से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा। 60 फीसदी भारत के जवान बेरोजगार हो गए। 1 करोड़ 10 लाख बेरोजगार पिछले पांच साल में हो गए। 3 लाख करोड़ का सीधा नुकसान उद्योग जगत को हुआ। जीएसटी से 45 फीसदी राजस्व कम हुआ। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है।

अब पीएम को जबाब देना चाहिए लेकिन पीएम गैर जिम्मेदाराना जबाब दे रहे है। जीडीपी गिर रही है और निवेश टूट गया है। छः फ़ीसदी इन्वेस्टमेंट टूटे है। एनपीए 13 लाख करोड़ हो गया। उत्पादन घटकर 0.5 फीसदी रह गया। इन सब बातों का जबाब पीएम को देना है। लेकिन अब बदलाव का समय है। भाजपा ने 4 हज़ार करोड़ खर्च अभी तक चुनावों के विज्ञापन खर्च कर दिया। भाजपा हज़ारों करोड़ विज्ञापनों पर खर्च कर दिया पैसा कहां से आया।

पीएम ने सभी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। जहां चुनाव हो रहे है वहां पर ईडी के छापे डाले जा रहे है। पीएम दिमागी रूप से खरे होने चाहिए और जो कहे उस पर टिके लेकिन ये दोनों ही बातें पीएम के अंदर नही है। पीएम कहते है कि जो भी हो रहा है पहली बार हो रहा है। वह ये दर्शाने की कोशिश कर रहे है कि भारत न्यूक्लियर पावर अब जाकर बना। पीएम की तुलना साउथ कोरिया के पीएम से करते हुए आनंद शर्मा ने पीएम पर जमकर निशाना साधा।