प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मिशन 2019 फ़तह करने का दावा ठोका है। 'मन की बात' कार्यक्रम पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि मई महीने के आखिरी सप्ताह में चुनाव के पश्चात देश के साथ 'मन की बात' होगी। पीएम मोदी का ये बयान सीधे तौर पर ये ईशारा करता है कि वे सत्ता में आने के तुरंत बाद मन की बात करेंगे।
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि मार्च, अप्रैल और मई की भावनाओं को तब ही व्यक्त करूंगा। तब तक के लिए मन की बात का यह आखिरी कार्यक्रम था और चुनाव के बाद यह सिलसिला फिर से शुरू होगा। इस तरह उन्होंने आम चुनाव के बाद एक बार फिर से सत्ता में वापसी और प्रधानमंत्री बनने का विश्वास जताया है।
पीएम मोदी पर कांग्रेस का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मई महीने में कांग्रेस का पीएम काम की बात करेगा। मई में कांग्रेस का प्रधानमंत्री बनेगा। मई महीने में कांग्रेस का पीएम करेगा काम की बात।