Follow Us:

ममता के गढ़ में गरजे PM मोदी, लोगों से बोले-आपकी तरकी में ‘दीदी’ बनी स्पीड ब्रेकर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने ममता बनर्जी को स्पीड ब्रेकर दीदी बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र की योजनाओं पर हर बार ब्रेक लगाने की कोशिश की है।

पीएम ने कहा क‍ि ममता बनर्जी की बौखलाहट बता रही है कि वह आजकल डरी हुई हैं और इसलिए चैन से सो नहीं पा रही हैं। रैली में नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को सीधे निशाने पर लिया। मोदी ने कहा, 'दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं। क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए? लेकिन दीदी ने मोदी विरोध में अपने ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली है।'
 
 
'अब दीदी को सबक के लिए है यह चुनाव'

पीएम ने आगे कहा, 'स्पीड ब्रेकर दीदी ने अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को रोका नहीं होता, तो आज बहुत सी सुविधाओं का लाभ आपको भी मिलता। अब दीदी को सबक सिखाने के लिए 2019 का ये लोकसभा चुनाव आया है। अगर आप केंद्र में हमें मजबूत करेंगे तो हमारा विश्वास मानिए दीदी आपके विकास के लिए मजबूर हो जाएंगी। उन्हें झुकना पड़ेगा। उन्हें समझ आ जाएगा कि उनकी मनमानी आगे नहीं चलेगी।'

'दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी'

कूचबिहार में भाषण के दौरान पीएम के निशाने पर सूबे की सीएम ममता बनर्जी ही रहीं। पीएम ने ममता को हर मोर्चे पर घेरा। मोदी ने कहा, 'दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है। ये धरती इतने सामर्थ्य से भरी हुई है लेकिन वह पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां के गौरव को, यहां के नागरिकों के जीवन को तबाह करने पर तुली हुई हैं।' पीएम ने जनसभा में अपने अंदाज में लोगों से पूछा,क्या दीदी ने आपको बताया कि यहां के चाय बगानों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को रोकने का काम क्यों किया जा रहा है?