बिलासपुर में बीजेपी के प्रत्याशी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा वेस्ट-बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कार्यकर्ताओं पर किए गए किए गए हमले की निंदा की है। अनुराग ठाकुर ने कहा लोकतंत्र में हिंसा कोई भी स्थान नहीं है।
अनुराग ने कहा कि ममता बनर्जी को हार के रूप में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में किए गए रोड शो के बारे में बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए जान पड़ता है जनता ने पुनः एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है ।
गौरतलब है कि सांसद अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में स्थित प्राचीन मंदिर से रोड शो का शुभारम्भ किया। धीरे -धीरे सांसद अनुराग ठाकुर के काफिले में जनता का हजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने दुकानदारों ,ऑटो चालकों ,सब्जी विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान का आग्रह भी किया।