Follow Us:

ममता सरकार को बड़ा झटका, TMC के 2 विधायकों सहित 50 पार्षद BJP में हुए शामिल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पश्चिम बंगाल में भाजपा-टीएमसी के बीच तनाव और हिंसा के बीच संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद ममता के गढ़ में एक बार फिर से सेंधमारी हुई है। टीएमसी के तीन विधायक और 50 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। टीएमसी के कई पार्षदों और तीन विधायकों ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। इनमें सबसे बड़ा नाम है टीएमसी छोड़ भाजपा में आए बड़े नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय।

मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय अपने पिता के साथ भाजपा हेडक्वार्टर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। सुभ्रांशु रॉय के अलावा टीएमसी विधायक तुषारक्रांति भट्टाचार्य और सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय भी भाजपा में शामिल हुए।  

प. बंगाल प्रभारी और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 50-60 पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि बंगाल में सात चरण में चुनाव हुए थे, इसी तरह यहां भी टीएमसी नेताओं का भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम सात चरणों में होगा। ये पहला चरण है।