Follow Us:

शिमला BJP मंडल में बगावत, मेयर न बनने से नाराज मंडल महामंत्री संजीव ठाकुर ने समर्थकों सहित दिया इस्तीफ़ा

पी. चंद, शिमला |

शिमला बीजेपी में मंडल में बगावत होने शुरू हो गई है। मेयर न बनाने से नाराज़ संजीव ठाकुर ने अपने समर्थकों को साथ मिलकर बीजेपी मंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है। वीरवार को रुद्दुभट्टा वार्ड में वार्ड के सभी 6 बूथों के अध्यक्षों, पालक और बीएलए की बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षा शिमला मंडल के महामंत्री संजीव ठाकुर ने की । इस बैठक में वार्ड के सभी त्रिदेवो ने अपने अपने निजी व्यवस्ताओ के कारण पार्टी द्वारा दिए गए सभी जिम्मेवारियों को छोड़ने निर्णय लिया  और इस सबके साथ मंडल महामंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया ।

संयुक्त बयान में इस सब ने कहा की हम सिर्फ पार्टी की जिम्मेवारिया छोड़ रहे हैं। भविष्य में हम सब पार्टी में कार्यकर्त्ता की भूमिका में पार्टी हित में कार्य करते रहेंगे । इस बैठक में चेतन सूद , रजत , श्रवण शर्मा ( उपाध्यक्ष  युवा मोर्चा जिला शिमला ) , प्रदीप दास , नरेश कुमार , सुरेश सोनी , नीरज सूद , अजय पराशर , जसविन्दर सिंह , सुशील शर्मा , रोहित सचदेवा (उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जिला शिमला) ,  बरिष्ठ कार्यकर्ता विमल टंडन  , विकास , वरिष्ठ कार्यकर्ता गुलाबा राम व् रतन शर्मा उपस्थित रहे ।