Follow Us:

मंडी: कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लगाए चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना के आरोप

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने जयराम सरकार पर आगामी पंचायत और नगर परिषद के चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरूप्योग करने के इरादे रखने और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की घोर अवेहलना का आरोप लगाया है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार सरकारी अफसरों के आधी रात को तबादले कर उन पर दबाब बना रही है। सरकार और प्रशासनिक अधिकरियों में कोई भी तालमेल नहीं है। सरकार और अधिकारी मनमर्जी से चल रहे है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सरकारी अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फैन्टा जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार को तीन साल हो गए मगर धरातल पर कोई भी विकास काम नजर नहीं आ रहा है। अभी तक पूर्व की वीरभद्र सरकार के कार्यों को कर फीते काटे जा रहे हैं। इस महामारी के चलते अस्पतालों और सरकारी विभागों के हालात बदतर है लोग दर -दर ठोकरे खाने को मजबूर हैं। प्रदेश सरकार के इन कृत्यों के लेकर जनता शर्मसार है । जिस सरकार में मुख्यमन्त्री, मंत्री, आफिसर, स्पीकर ही सुरक्षित नहीं वहां आम जनमानस कैसे सुरक्षित रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों में जनता इनके उम्मीदवारों को हराकर मुंहतोड़ जवाब देगी।