शिमला में बीजेपी कार्यकारिणी की दो दिन तक चली बैठक ख़त्म हो चुकी है। दो दिनों तक चले बीजेपी के मंथन में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कई सवाल जबाब आ खड़े हुए। उम्मीद थी कि लोकसभा टिकट पर कोई फ़ैसला होगा लेकिन ऐसी कोई ख़बर सामने नहीं आई। अब सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि मंडी लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने की लॉबिंग भी कुछ लोग कर रहे हैं।
उधर, कांग्रेस की तरफ से भी ये कयास लगाए जा रहे है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह भी चुनावी मैदान में कूद सकती हैं। ऐसे में इस मर्तबा पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री की धर्म पत्नीयों के बीच मंडी लोकसभा की जंग देखने को मिल सकती है।
वैसे भी बीजेपी आलाकमान इस बार पहले से अधिक महिलाओं को टिकट देने की बात कह रही है। जिसको देखते हुए हिमाचल से एक महिला की टिकट लगभग तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी के अलावा कांगड़ा लोकसभा से इंदू गोस्वामी , शिमला से शशिवाला एवं मेयर कुसुम सदरेट का नाम भी टिकट के लिए सुर्खियों में है।