मुख्यमंत्री के पैसों के मामले का ड्रामा शांत होता नजर नहीं आ रहा है। पहले जिला परिषद सदस्य द्वारा धमकियों का मामला दर्ज करवाना और फिर उसके बाद पीएसओ द्वारा क्रॉस एफआईआर करवाना। और अब जिस महिला के लेकर सारा मामला हुआ है उस महिला के द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री के पीएसओ पर आरोप लगाने से मामला उलझता नजर आ रहा है और इस मामले को शांत होते में समय लगेगा।
अब पीड़ित महिला विद्या ने भी बलवंत के ऊपर स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने शिकायत पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा है कि संबंधित व्यक्ति अपने कद का इस्तेमाल करते हुए उन्हें डराता धमकाते हैं। महिला ने बताया कि उनके पति की दुर्घटना में मौत हुए 3 साल भी हो गए थे उस समय तक भी किसी भी तरह का क्लेम उनके पति को लेकर सटल नहीं हुआ था। और आरटीआई के माध्यम से पता चला कि जो भी वह तमाम बातें क्लेम को लेकर उनके साथ करता था वह सारी झूठी निकली थी और यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ था। महिला ने इस सारे मामले को लेकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।