हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी के अह्वान पर मंडी जिला युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौक पर मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद रामस्वरूप शर्मा के (जोगिन्द्रर नगर स्थित) घर का घेराव किया। जिलाध्यक्ष तरूण ठाकुर ने कहा कि यह प्रर्दशन किसानों के खिलाफ लाए गये 3 काले कानूनों के विरोध में किया गया। उनका कहना कि हमारे माननीय सांसद महोदय मौन बैठे हुए है, आज पूरे देश का किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बार्डर बैठा है। लेकिन केन्द्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
अब स्थिति यहां तक पहंच चूकी है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। लेकिन केन्द्र सरकार किसी भी प्रकार से कानूनों को वापस नहीं ले रही, अभी तक हमारे लगभग 70 किसान भाई अपने हक के लिए शहीद हो चुके हैं। यदि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द इन कानूनों को वापस नहीं लेती तो युवा कांगेंस उग्र आंदोलन करेगी जिसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।