Follow Us:

मंडी जिला परिषद चुनाव: 36 ने छोड़ा मैदान, 36 सीटों के लिए अब 176 मैदान में

बीरबल शर्मा |

जिला परिषद मंडी की 36 सीटों के लिए योद्धा तय हो गए हैं। 36 उम्मीदवारों ने बुधवार को अपने नाम वापस लेकर मैदान से हट गए जबकि 176 अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। ठाकुर कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर मंडी सदर के स्योग वार्ड से दया ठाकुर से टकराएंगी और मुकाबला आमने सामने का होगा जबकि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की बेटी वंदना गुलेरिया धर्मपुर क्षेत्र के ग्रयोह वार्ड से तिकोने मुकाबले में कामरेड भूपेंद्र सिंह जिनसे पिछली बार मात खा चुकी हैं के अलावा एक अन्य उम्मीदवार कुलदीप सिंह से भी लोहा लेंगी। 

वंदना गुलेरिया सामान्य वार्ड से भाग्य आजमा रही हैं। 36 सीटों में सबसे ज्यादा 10  उम्मीदवार नाचन के नौण वार्ड से मैदान में रह गए हैं जबकि इससे कम जोगिंदरनगर के नेरघरवासड़ा से 9 व करसोग के ममेल व नाचन के ही बासा से 8-8 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला परिषद के मझोठी, बथेरी, कोट, सलापड़, स्योग में दो दो उम्मीदवार ही अब मैदान में बचे हैं जहां  दो दो उम्मीदवार यानि सीधा मुकाबला होगा। नाम वापस लेने के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए है। उपायुक्त मंडी जो जिला निवार्चन अधिकारी हैं ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के लिए 17,19 व 21 जनवरी को वोट डाले जाएंगे तथा जिला परिषद के लिए पड़े वोटों की गिनती 22 जनवरी को होगी।