पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा है कि महात्मा गांधी की 150वीं जन्म वर्षगांठ पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि आप सात-आठ नवंबर को धर्मशाला में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन करने आ रहे हैं, इस दौरान दलाई लामा को भी आमंत्रित करना चाहिए और उन्हें गांधी के संदेश-विचारधारा से आमजन को जागरूक करने के एवज में अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।
मानकोटिया ने इस बात की जानकारी एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दलाई लामा को सारा संसार वर्तमान युग का शांति दूत कहता है, इसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार भी दिया गया है, इसलिए आप भी उन्हें स्वयं सम्मानित करें। मानकोटिया ने पत्र की प्रति गृह मंत्री अमित शाह और सीएम जयराम ठाकुर को भी भेजी है।