प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुखु ने शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री से पूछा कि पूरी सड़क चार-लेन होगी या कुछ जगह पे दो-लेन भी प्रस्तावित किया गया है।
जवाब में मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि 233 किलोमीटर लंबाई की सड़क को 6 पैकेज में बांटा गया है। भंगवार से कांगड़ा चार-लेन होगा जबकि ज्वालामुखी से भंगवार और हमीरपुर से ज्वालामुखी, भगेड़ से हमीरपुर दो-लेन और शालाघाट से नौणी चौक बिलासपुर और शिमला से शालाघाट के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इस हिस्से को चार-लेन में विकसित किया जा रहा है।
सरकार ने मामले को केंद्र सरकार के साथ पूरी जोर से रखा है और सड़क को चार-लेन ही करने की मांग की। लेकिन चार-लेन के कुछ पैरामीटर होते हैं जैसे कितना ट्रैफिक फॉलो इस सड़क में होगा। जिस विशेषज्ञों ने स्टडी किया है और तय किया गया है।जिस भाग में ट्रैफिक ज्यादा है वंहा ही फोरलेन जबकि कम ट्रैफिक वाली जगह में टू लेन रखा जाए। टेंडर प्रक्रिया इसमें पूरी की जा चुकी है।