मिजोरम में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इलेक्शन कमीश्न की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां MNF ने 24 सीटों में जीत हासिल करके कांग्रेस और बीजेपी को बुरी तरह पछाड़ दिया है। हालांकि, अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन MNF की जीत ने सरकार के पक्ष का सस्पेंस ख़त्म कर दिया है।
इलेक्शन कमीश्न की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के ख़ाते में केवल 5 सीटें आई हैं, जबकि बीजेपी सिर्फ 1 सीट पर ही सिमट गई। इसके साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी 6 जीते दिखाए गए हैं। वहीं, MNF पार्टी अपने कार्यालय में खूब जश्न मना रही है। इससे पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी, जो अब पूरी तरह सिमटती नज़र आ रही है।
तेलंगाना में TRS पार्टी बड़ा बहुमत दर्ज कर चुकी है और यहां कांग्रेस-बीजेपी के खाते में 11 और 1 सीट बताई जा रही है। चुनावी नतीजे देखने के बाद कहा जा सकता है कि टीआरएस प्रमुख ने समय से पहले चुनाव करवाने का जो दांव खेला था उसमें वे सफ़ल रहे हैं।