हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र का प्रश्नकाल समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा सदस्यों की जासूसी लगाने का आरोप लगाया। अग्निहोत्री ने बताया कि खुफिया विभाग को दिए दिशा निर्देश के मुताबिक विधायकों के पीएसओ को गुपचुप तरीके से सुबह साढ़े 7 बजे लोकेशन देने को कहा गया है। उन्होंने कहा पीएसओ से मुखबीरी करवाने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। ये गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री स्पष्टीकरण दें।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के नेता के सवाल पर कहा कि सरकार की तरफ से इस तरह के कोई आदेश नहीं हैं। जब वह भी विधायक थे तो उन्हें लोकेशन के लिए पूछा जाता है। वैसे भी पीएसओ विधायक का ही करीबी होता है। अगर ऐसा संदेश कहीं से आया है तो गलत है। सरकार ने इस तरह कोई आदेश नहीं दिए हैं। अगर ऐसा पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।